IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच इस वक्त 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दूसरे मैच में जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर की दमदार पारी ने इंग्लैंड के परखच्चे उड़ा दिए।
IND W vs ENG W: जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने इंग्लैंड को चटाई धूल, दूसरे टी20 में 24 रनों से हराया

IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने जिस तरह से बैटिंग की, उसके दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 24 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम की जीत की हीरो रही अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए ये दमदार पारी खेलकर भारत को हारा हुआ मैच जीता दिया।
दोनों के बीच दिखी मजबूत साझेदारी
इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया, लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर्स ने उनके इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। एक वक्त ऐसा भी था जब भारत के 31 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप देखने को मिली, जिसके दम पर टीम इंडिया एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंच सकी।
For her match-winning all-round performance in Bristol, Amanjot Kaur receives the Player of the Match award 👏👏#TeamIndia win the 2nd T20I by 24 runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/j4IYcst6GO
#ENGvIND pic.twitter.com/vyMvrViA0Y
इस मैच में जेमिमा ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 गेंदों में 63 रन बनाएं तो वहीं दूसरी ओर अमनजोत कौर ने 9 चौके की मदद से 40 गेंदों में 63 रनों की अहम पारी खेली। दोनों प्लेयर्स के बीच 55 गेंदों पर 93 रनों की पार्टनरशिप हुई। जेमिमा जब 63 रन पर आउट हुई तब अमनजोत ने ऋचा घोष के साथ 34 गेंद पर 57 रन की पार्टनरशिप की।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर पाई, जो केवल एक रन बनाकर आउट हुई। वही स्मृति मंधाना ने भी 13 रन और शेफाली वर्मा ने 3 रन बनाकर निराश किया। इस रोचक मैच की अगर बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन ही बना पाई।

गेंदबाजी में भारत की तरफ से श्री चरणी सबसे सफल रही जिन्होंने चार ओवर में 28 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार, 4 जुलाई को खेला जाएगा।