Old Trafford, Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है।
अब तो गई सीरीज! मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े आपको भी कर देंगे निराश

Indian Team Test Record At Old Trafford, Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेला जाएगा। इससे पहले लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। हार के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई थी।
अब टीम इंडिया को सीरीज में खुद को बरकार रखने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। अगर गिल ब्रिगेड मैनचेस्टर टेस्ट भी गंवा देती है, तो उनके हाथ से सीरीज निकल जाएगी। तो आइए जानते हैं कि मैनेचेस्टर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है।
मैनेचेस्टर में टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड (Manchester)
बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक मैनचेस्टर में कुल 9 टेस्ट खेले हैं। टीम ने यहां पहला टेस्ट 1936 में खेला था तब से लेकर अब तक टीम इंडिया को यहां जीत नसीब नहीं हुई है। यानी 9 टेस्ट में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

इस मैदान पर टीम इंडिया ने 9 टेस्ट में 4 मुकाबले गंवाए हैं और बाकी के 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने सबसे बड़ा टोटल 432 रनों का 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं इस मैदान पर भारत का सबसे छोटा टोटल 58 रनों का है, जो 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था।
सीरीज हारने का मंडराया खतरा

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड देखते हुए ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि उनके लिए सीरीज जीतना या खुद को सीरीज में बरकरार रखना आसान नहीं होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया मैनचेस्टर में कैसा प्रदर्शन करती है। इस मैच को लेकर कप्तान शुभमन गिल पर काफी दवाब होगा।
Read more: RCB स्टार खिलाड़ी ने कर डाला बड़ा फैसला, छोड़ा टीम का साथ; सीजन शुरू होने से पहले किया ऐलान