Indian Team Next Series Schedule: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार (09 मई) को तत्काल प्रभाव से आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्त के लिए स्थगित करने का फैसला किया। बोर्ड की तरफ से यह साफ नहीं किया गया कि दोबारा कब से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। वहीं इस बीच फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि अब टीम इंडिया (Indian Team) अगली सीरीज कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी।
Indian Team कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी अगली सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया को अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से 04 अगस्त के बीच खेली जाएगी। यह आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया की पहली सीरीज होगी। हालांकि आईपीएल को बीच में एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के स्थगित होने के बाद टेस्ट सीरीज पर कोई असर पड़ता है या नहीं।
Indian Team के लिए WTC के नए चक्र की शुरुआत
यह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी। बताते चलें कि 2023-25 के चक्र में टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं हासिल नहीं कर सकी थी। इससे पिछले दोनों ही चक्रों में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी।
2019-21 चक्र में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था। फिर 2021-23 के चक्र में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मैच खेला था। हालांकि दोनों ही फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
20 से 24 जून, पहला टेस्ट- हेडिंग्ले, लीड्स
02 से 06 जुलाई, दूसरा टेस्ट- बर्मिंघम, एजबेस्टन
10 से 14 जुलाई, तीसरा टेस्ट- लंदन लॉर्ड्स
23 से 27 जुलाई, चौथा टेस्ट- मैनचेस्टर, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई से 04 अगस्त, पांचवां टेस्ट- लंदन, केनिंग्टन ओवल।
Read more: