IND vs ENG 4th Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
India vs England Test: मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई, टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सिराज और बुमराह होंगे बाहर?

IND vs ENG 4th Manchester Test, India Predicted Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा। इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
अब भारत को सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए मैनचेस्टर में जीत हासिल करनी ही पड़ेगी, जिसके लिए टीम की प्लेइंग इलेवन (Indian Team playing 11) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के रूप में बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है।
मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई
मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए 'आर या पार' की लड़ाई होगी। लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट भी हार जाती है, तो सीरीज गंवा देगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन में किस तरह का बदलाव हो सकता है।

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर? (Indian Team playing 11)
बुमराह को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं मोहम्मद सिराज ने लगातार तीनों ही टेस्ट खेले हैं। लिहाजा, सिराज को मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और बुमराह को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जा सकता है। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि सीरीज से पहले ही यह तय हो गया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे।
सिराज की जगह किसे मिल सकता है मौका? (Indian Team playing 11)

अगर सिराज को आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले अर्शदीप का अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है।
बाकी क्या हो सकते हैं बदलाव?
सिराज और बुमराह के अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले करुण नायर तीनों ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन किसी भी मुकाबले में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी भी नहीं निकली है। ऐसे में नायर की जगह अभिमन्यू ईश्वर को मौका दिया जा सकता है।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।