जीत के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव, मोहम्मद सिराज पर गिरेगी गाज? इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। इन बदलावों में मोहम्मद सिराज बाहर हो सकते हैं।

iconPublished: 09 Jul 2025, 01:26 PM
iconUpdated: 09 Jul 2025, 01:30 PM

IND vs ENG 3rd Test India Predicted Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, गुरुवार से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इससे पहले बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस शानदार जीत के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिखना तय है।

बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं टीम में सबसे पहला बदलाव तो जसप्रीत बुमराह के रूप में होगा। दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी कंफर्म है। कप्तान गिल बुमराह की वापसी को लेकर पहले ही पुष्टि कर चुके हैं।

क्या मोहम्मद सिराज होंगे बाहर?

मोहम्मद सिराज ने दोनों टेस्ट खेले हैं। तो क्या तीसरे टेस्ट से उन्हें आराम दिया जाएगा? इसका जवाब 'नहीं' हो सकता है क्योंकि लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट में पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार हो सकती है। इसके चलते सिराज तीसरे टेस्ट में भी नजर आ सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

लॉर्ड्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कटना लगभग तय है। प्रसिद्ध की जगह बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा दोनों टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले करुण नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वर को मौका दिया जा सकता है। बाकी स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह पेस ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को पिच देखते हुए मौका दिया जा सकता है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल क्या-क्या बदलाव करते हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Read more: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कहां पहुंची टीम इंडिया? सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और ब्रायन लारा भी दिखे साथ

Follow Us Google News