IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे बाहर? एजबेस्टन टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

iconPublished: 02 Jul 2025, 11:07 AM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:08 AM

IND vs ENG 2nd Test India Predicted Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 जुलाई, बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया वापसी करके सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव करना पड़ेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक या दो नहीं, बल्कि कम से कम तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहला बदलाव जसप्रीत बुमराह के रूप में देखने को मिल सकता है, जिन्हें इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।

दूसरा टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह?

तो आपको बता दें कि मुकाबले से पहले ऐसी कई तरह की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें बताया गया कि बुमराह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। बुमराह को आराम दिया जाएगा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बुमराह पूरी तरह से फिट और उपलब्ध हैं। बुमराह की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं बाहर

टेस्ट में करीब 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का भी दूसरे टेस्ट से पत्ता कट सकता है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में नायर फ्लॉप नजर आए थे। मुकाबले की पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन ही स्कोर कर सके थे। ऐसे में नायर की जगह दूसरे टेस्ट में अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृ्ष्णा भी पहले टेस्ट में फ्लॉप ही नजर आए थे। प्रसिद्ध ने दोनों ही पारियों में 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। हालांकि उन्होंने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट जरूर चटकाए थे, लेकिन खराब इकॉनमी के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है। प्रसिद्ध की जगह आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

Read more: IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट से पहले बढ़ाई गई टीम इंडिया की सुरक्षा, संदिग्ध पैकेट मिलने पर मचा बवाल

Follow Us Google News