Devajit Saikia On Asia Cup 2025 Reports: ऐसी खबरें तेजी से फैल रही हैं कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा नहीं लेगी। कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए ऐसा फैसला लिया जा सकता है। अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से बयान सामने आया, जिसमें बताया गया कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।
BCCI सचिव ने बताई सच्चाई (Asia Cup 2025)
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि भारत के एशिया कप या एसीसी के टूर्नामेंट में ना खेलने की सारी रिपोर्ट गलत हैं। उन्होंने तमाम रिपोर्ट्स से इनकार कर दिया।
क्या बोले देवजीत सैकिया? (Asia Cup 2025)
देवजीत सैकिया ने सोमवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "सुबह से हमारे नोटिस में कुछ खबरें आईं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।"
देवजीत सैकिया ने आगे कहा, "ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने अब तक आगे आने वाले एसीसी इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं की या कोई कदम नहीं उठाया। एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है। फिलहाल हमारा मुख्य फोकस आईपीएल पर और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला टीमें शामिल हैं।"
एसीसी इवेंट पर कोई चर्चा नहीं हुई
बीसीसीआई सचिव ने कहा, "एशिया कप या एसीसी के किसी भी इवेंट की समस्या को लेकर किसी भी लेवल पर बातचीत नहीं हुई, जिसके वजह से इस पर किसी भी तरह की रिपोर्ट काल्पनिक है।" उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसी कोई चर्चा होगी तो उसे मीडिया के जरिए अनाउंस किया जाएगा।
रिपोर्ट में क्या दावे हुए?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीसीसीआई की तरफ से एशिया कप या एसीसी इवेंट में हिस्सा लेने से इस वजह से इनकार कर दिया गया क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप या एसीसी के किसी भी इवेंट को लेकर आखिरी फैसला क्या होता है।
Read more: