Champions Trophy Final के लिए भारतीय टीम ने कसी कमर, नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए धुरंधर खिलाड़ी

Champions Trophy Final: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। बीते दिन टीम के सभी धुरंधर खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा की थी।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 08 Mar 2025, 07:50 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

Champions Trophy Final: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। बीते दिन टीम के सभी धुरंधर खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा की थी।

इनमें भारतीय खेमे के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्टार बैटर विराट कोहली आदि प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं। साथ ही आपके साथ इंडियन टीम से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर करेंगे

Champions Trophy Final: आखिरी बाजी के लिए भारत तैयार

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया दुबई के मैदान पर इतिहास रचने से केवल एक ही कदम दूर है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) में अगर यह टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वह दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लेगी। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में इंडियन टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। वहीं 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से विजेता बनी थी।

9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत-न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है। आगामी मैच को लेकर इंडियन टीम के खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते 7 मार्च को मेन इन ब्लू का अभ्यास सत्र रखा गया था।

इस दौरान मोहम्मद शमी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे धाकड़ प्लेयर्स गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग का अभ्यास करते दिखे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर की। इनमें से एक तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हेड कोच गौतम गंभीर से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को लेकर रणनीति बनाते हुए दिखे।

यहां देखें पोस्ट:

Read More Here:

DC vs GG: आखिरी 27 गेंद में ठोक डाले 55 रन, गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक; दिल्ली को 5 विकेट से हराया

Follow Us Google News