IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, 4 खिलाड़ी हुए घायल

IND vs ENG 4th Manchester Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को चोट लग चुकी है। तो आइए जानते हैं कि चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

iconPublished: 21 Jul 2025, 11:22 AM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 11:24 AM

IND vs ENG 4th Manchester Test Indian Team 4 Players Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई, बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय खेमे में 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ चुकी है। एक खिलाड़ी तो इंजरी के चलते बची हुई सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गया है।

यहां बात हो रही हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह की। पंत की उंगली में चोट हैं, जिसके चलते उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा हैं। वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जिम के दौरान चोटिल होने वाले नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

पेस बॉलिंग को लेकर बढ़ी टेंशन (IND vs ENG)

बता दें कि अर्शदीप सिंह अभ्यास के दौरान चोटिल हुए थे। साई सुदर्शन का शॉट बचाने के चक्कर में अर्शदीप के हाथ पर चोट लगी थी। चौथे टेस्ट से पहले इस बात की चर्चा तेज थी कि अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि इंजरी से जूझ रहे अर्शदीप को लेकर अंतिम फैसला क्या होता है।

आकाशदीप की पीठ में लगी चोट

आकाशदीप भी अभ्यास के दौरान चोटिल हुए। उन्हें कमर में दिक्कत हुई। माना जा रहा है कि आकाशदीप की पुरानी चोट उबर आई है। आकाशदीप की चोट टीम इंडिया को काफी ज्यादा मुश्किल में डाल सकती है क्योंकि वह पिछले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। एजबेस्टन टेस्ट में आकाशदीप ने 10 विकेट चटकाए थे। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे।

View this post on Instagram

A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)

मैनचेस्टर टेस्ट जीतना जरूरी

गौरतलब है कि खुद को सीरीज में बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट जीतना जरूरी होगा। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई थी।

Read more: BAN vs PAK 1st T20I: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह पटका, घर बुलाए मेहमान की ऐसी 'बेइज्जती' आपने भी नहीं देखी होगी

Follow Us Google News