इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा से छिन जाएगी टेस्ट कमान! सिलेक्टर्स बड़ा कदम उठाने को तैयार

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को लेकर सामने रिपोर्ट चौंका देने वाली है, जिसमें बताया गया कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया गया है।

iconPublished: 07 May 2025, 07:02 PM
iconUpdated: 07 May 2025, 07:15 PM

Selectors To Remove Rohit Sharma From Test Captaincy: इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे से पहले सामने आई रिपोर्ट चौंका देने वाली है जिसमें बताय गया कि राष्ट्रीय चयनकर्ता ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट कप्तान के रूप में हटाने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने का हुआ फैसला

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि नेशनल सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है और वह इंग्लैंड दौरे पर नए कप्तान के साथ जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड दौरे पर जाते हैं या नहीं। बताया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की सिलेक्टर्स के फैसले का समर्थन करेगा।

क्यों कप्तानी से हटाए जाएंगे Rohit Sharma?

रिपोर्ट में बताया गया कि चयनकर्ताओं का यह फैसला बदलाव की जरूरत को देखते या खिलाड़ी उम्र को देखते हुए नहीं, बल्कि यह फैसला रोहित शर्मा की हालिया रेड बॉल फॉर्म को देखने के बाद लिया जा रहा है। वहीं रोहित वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा रहेंगे।

कप्तानी के लिए फिट नहीं रोहित शर्मा

रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया, "सिलेक्टर्स की सोच साफ है। वह इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चाहते हैं और रोहित कप्तान के रूप में फिट नहीं होते हैं, खासकर उनकी रेड बॉल फॉर्म को देखते हुए। वह अगले टेस्ट चक्र के लिए नए कप्तान को तैयार करना चाहते हैं और सिलेक्शन कमेटी ने बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दे दी है कि अब रोहित कप्तानी नहीं करेंगे।"

Read more:

IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

Follow Us Google News