क्या है ये चीज? इंग्लैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों के कान पर दिखी अनोखी डिवाइस, जानें खासियत

इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कान में एक डिवाइस (Ear Device) लगी देखी गई। ये इयरफोन या इयरबड नहीं है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 20 Jul 2025, 09:35 PM
iconUpdated: 20 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं। इन तीन टेस्ट मैचों में से अंग्रेज टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं टीम इंडिया ने सिर्फ 1 मैच में। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कान में एक डिवाइस (Ear Device) लगी देखी गई। ये इयरफोन या इयरबड नहीं है। इस डिवाइस को खिलाड़ियों ने कान में पहना था जो गले में एक पट्टे के साथ जुड़ा हुआ था। आखिर क्या है ये चीज आइए जानते हैं-

Ear Device: क्या है ये डिवाइस?

दरअसल इस डिवाइस को रेडियो ईयरविग कहा जाता है। ये छोटा सा कान में लगाने वाला डिवाइस (Ear Device) होता है जिसके जरिए मैच में हो रही कमेंट्री को फैंस स्टेडियम में बैठे सुन सकते हैं। इस डिवाइस का यूज सिर्फ क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि कहीं पर भी लाइव ऑडियो को सुनने के लिए किया जा सकता है। इस डिवाइस का मुख्य रूप से यूज क्रिकेट स्टेडियम या लाइव इवेंट्स में किया जाता है। दर्शक इस डिवाइस के जरिए लाइव एक्शन और कमेंट्री दोनों का आनंद उठा सकते हैं।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया ने आज तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। साथ ही साथ भारतीय टीम ने आखिरी बार 2014 पर इस मैदान पर मैच खेला था। सीरीज में टीम इंडिया को वापसी करने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।

Ear Device
Ear Device

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

Read More: Asia Cup 2025: बीसीसीआई से पंगा मोहसिन नकवी को पड़ सकता है भारी! जा सकती है ACC चीफ की कुर्सी?

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

1 साल भी नहीं चला हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का रिलेशनशिप! क्रिकेटर ने किया डंप या कुछ और मामला?



Follow Us Google News