Shreyas Iyer: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत के साथ ही भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच गया है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) व केएल राहुल की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने कंगारुओं को 4 विकेटों से धूल चटा दी।
मैच के बाद परंपरा अनुसार इंडियन क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। इस बार श्रेयस यह सम्मान हासिल करने में सफल रहे। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने 30 वर्षीय खिलाड़ी को मेडल पहनाया। इसपर बाकी खिलाड़ियों का कैसा रिएक्शन रहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Shreyas Iyer ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने पहले तो फील्डिंग के दौरान एक कैच व एक रन आउट किया, फिर बाद में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 45 रन ठोक भारत की जीत का आधार रखा। अय्यर ने फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी को डायरेक्ट हिट के जरिए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कैरी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने 57 गेंदों पर 61 रन बना लिए थे। उनके बाद 17 गेंदें शेष थी। ऐसे में एलेक्स कैरी टिक जाते तो ऑस्ट्रेलिया 20-25 रन और जोड़ने में कामयाब हो जाती, जिसे हासिल करने में टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता था।
हालांकि श्रेयस अय्यर ने स्क्वॉयर लेग से भागकर बॉल को पकड़ा और विकेटों की तरफ दे मारा। इसके अलाव 31 वर्षीय क्रिकेटर ने बेन ड्वारशूइस का कैच भी लपका। इन शानदार प्रयासों के चलते अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। ड्रेसिंग रूम में उनकी उपलब्धि पर टीम के बाकी खिलाड़ी भी काफी उत्साहित नजर आए। सबने शोर मचाकर व तालियां बजाकर श्रेयस अय्यर की हौसला अफजाई की।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 | #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) March 5, 2025
It was a battle of heavyweights 💪
🎙️And there was just one voice that "roared" in the dressing room to announce the winner 🏅😎#TeamIndia | #ChampionsTrophyhttps://t.co/lA6G3SRlG4
Read More Here: