Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricketers) के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जिस तरह अचानक टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेकर अपने फैंस को हैरान कर दिया, उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। इस साल इन दो खिलाड़ियों के रूप में भारतीय क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका लगा है लेकिन यह झटका यहीं पर समाप्त होने वाला नहीं है। माना जा रहा है चार और भी खिलाड़ी हैं जो अचानक इस साल कभी भी टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कहने का प्लान बना सकते हैं।
Indian Cricketers: मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिनकी उम्र 34 साल हो चुकी है, अब बीसीसीआई उन्हें अपनी रणनीति से बाहर रख रहे हैं जिससे साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि भविष्य में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में देखा जाना मुश्किल है। यही वजह है कि भारत के लिए 197 मैचो में 462 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी अब बहुत जल्द अपने संन्यास के फैसले से हर किसी को हैरान कर सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे
टेस्ट में बेस्ट माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने वापसी की कई कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिश नाकाम रही। 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे को 2023 के बाद से ही टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है और आगे भी ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। यही वजह है कि भारत के लिए कुल 195 मैचो में 8414 रन बनाने वाले रहाणे भी अब अपने संन्यास की कगार पर खड़े हैं जो कभी भी इसकी घोषणा कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा
भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों (Indian Cricketers) में चेतेश्वर पुजारा की गिनती होती है। यह भी खिलाड़ी 2025 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और अब दोबारा उनकी टीम में जगह बनती नहीं नजर आ रही है, क्योंकि बीसीसीआई और सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देने के बारे में नहीं सोच रही है। यही वजह है कि 37 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने 103 टेस्ट मैचो में 7195 रन बनाए हैं। वह किसी भी वक्त अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricketers) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा जो इस वक्त 36 साल के हो चुके हैं, उन्होंने भारत को अपने दम पर कई मौके पर जीत दिलाई है लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह से बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों पर अधिक फोकस करना शुरू कर दिया है। अब जडेजा के लिए भी धीरे-धीरे विकल्प खत्म होते जा रहे हैं। यही वजह है कि 358 मैचों की 417 पारियों में 608 विकेट लेने वाले जडेजा भी अपने संन्यास को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।