Indian Cricketers Reaction on Operation Sindoor: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 6 मई को खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण 7 मई को 00:40 बजे तक चला। यह मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। जब क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के बाद सो गए, तो ठीक एक घंटे बाद यानी 1:51 बजे भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। जो पहलगाम आतंकी हमले का बदला है। अब कई भारतीय क्रिकेटर इस ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
Operation Sindoor पर भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं। सहवाग ने लिखा, "धर्मो रक्षति: रक्षितः" जिसका अर्थ है कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। इसके बाद सुरेश रैना ने जय हिंद लिखकर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया।
Dharmo Rakshati Rakshata
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 7, 2025
Jai Hind ki Sena 🙏🏼#OperationSindoor
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳👊🙌 pic.twitter.com/JCkgzlDZ3k
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने लिखा, "आतंक कभी जीत नहीं सकता। भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से और एकजुट होकर खड़ा है। हमारी बहादुर सेना के लिए सुरक्षा और कामयाबी की दुआ करता हूं।"
Jai Hind! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/dTN5Cm8yiX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
Terror will never triumph. India stands resolute and united in the fight against terrorism. Wishing safety and success for our brave armed forces. #OperationSindoor pic.twitter.com/GklIAljc9f
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 7, 2025
Together we stand. Jai Hind 🫡 🇮🇳 pic.twitter.com/sZZhBm9O0L
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 6, 2025
Bharat Mata Ki Jai 🙏🏼#OperationSindoor
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 7, 2025
क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब?
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेऑर्फ एक्स पर एक पोस्ट शयेर किया. इस पोस्ट में लिखा गया, "भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया है। यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाकर हमला किया गया।"
पोस्ट में आगे बताया गया कि "खास बात ये है कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जिससे साफ है कि भारत ने बहुत सोच-समझकर ये कदम उठाया है। इस ऑपरेशन का मकसद आतंक की जड़ पर वार करना है और दोषियों को सजा दिलाना है, बिना बेवजह हालात बिगाड़े। ऑपरेशन को लेकर पूरी जानकारी आज बाद में दी जाएगी।" (Operation Sindoor)
India has launched #OperationSindoor, a precise and restrained response to the barbaric #PahalgamTerrorAttack that claimed 26 lives, including one Nepali citizen. Focused strikes were carried out on nine #terrorist infrastructure sites in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 6, 2025
इन पाकिस्तानी क्रिकेट चैनलों पर लगा बैन
भारत सरकार ने अब कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। शाहिद अफरीदी के चैनल से पहले शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और बासित अली जैसे बड़े क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल भी बंद किए जा चुके हैं। इसके अलावा वासे हबीब, रिजवान हैदर, मोहसिन अली, मुनीब फारूक और उजैर क्रिकेट जैसे यूट्यूब क्रिएटर्स के चैनल भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
सिर्फ यूट्यूब चैनल ही नहीं, बीबीएन स्पोर्ट्स और समा स्पोर्ट्स जैसे खेल चैनलों पर भी बैन लगाया गया है। अब तो सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारत में बंद कर दिए गए हैं।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।