Indian Cricketers Reaction on Operation Sindoor: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच देखने के बाद जब भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आराम की झपकी ले रहे थे, तब भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले का बदला है। इस सफल ऑपरेशन के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं सामने रखी हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर शामिल हैं।

Operation Sindoor पर भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद सचिन तेंदुलकर ने लिखा था, "एकता में हिम्मत है और ताकत की कोई सीमा नहीं। हमारे देश की असली ताकत उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम सब एक टीम हैं!"

शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। भारत माता की जय!" जबकि इरफान पठान ने जय हिंद लिखकर ऑपरेशन सिंदूर की पोस्ट शेयर की।

इन ठिकानों पर भारतीय सेना ने किये एयर स्ट्राइक?

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारतीय सेना ने 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कटोली में दो और मुजफ्फराबाद में दो ठिकाने शामिल हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन ठिकाने, जैश-ए-मोहम्मद के चार ठिकाने और हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकाने शामिल हैं। (Operation Sindoor)

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब?

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेऑर्फ एक्स पर एक पोस्ट शयेर किया. इस पोस्ट में लिखा गया, "भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया है। यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। खास बात ये है कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जिससे साफ है कि भारत ने बहुत सोच-समझकर ये कदम उठाया है।"

पोस्ट में आगे बताया गया कि' "इस ऑपरेशन का मकसद आतंक की जड़ पर वार करना है और दोषियों को सजा दिलाना है, बिना बेवजह हालात बिगाड़े। ऑपरेशन को लेकर पूरी जानकारी आज बाद में दी जाएगी।" (Operation Sindoor)

Read More Here:

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!