Table of Contents
Indian Cricketers Reaction on Operation Sindoor: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच देखने के बाद जब भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आराम की झपकी ले रहे थे, तब भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले का बदला है। इस सफल ऑपरेशन के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं सामने रखी हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर शामिल हैं।
Operation Sindoor पर भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद सचिन तेंदुलकर ने लिखा था, "एकता में हिम्मत है और ताकत की कोई सीमा नहीं। हमारे देश की असली ताकत उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम सब एक टीम हैं!"
Fearless in unity. Boundless in strength. India’s shield is her people. There’s no room for terrorism in this world. We’re ONE TEAM!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳#OperationSindoor
शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। भारत माता की जय!" जबकि इरफान पठान ने जय हिंद लिखकर ऑपरेशन सिंदूर की पोस्ट शेयर की।
India takes a stand against terrorism. भारत माता की जय! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/TF1MrakEd7
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 7, 2025
इन ठिकानों पर भारतीय सेना ने किये एयर स्ट्राइक?
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारतीय सेना ने 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कटोली में दो और मुजफ्फराबाद में दो ठिकाने शामिल हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन ठिकाने, जैश-ए-मोहम्मद के चार ठिकाने और हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकाने शामिल हैं। (Operation Sindoor)
क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब?
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेऑर्फ एक्स पर एक पोस्ट शयेर किया. इस पोस्ट में लिखा गया, "भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया है। यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। खास बात ये है कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जिससे साफ है कि भारत ने बहुत सोच-समझकर ये कदम उठाया है।"
पोस्ट में आगे बताया गया कि' "इस ऑपरेशन का मकसद आतंक की जड़ पर वार करना है और दोषियों को सजा दिलाना है, बिना बेवजह हालात बिगाड़े। ऑपरेशन को लेकर पूरी जानकारी आज बाद में दी जाएगी।" (Operation Sindoor)
India has launched #OperationSindoor, a precise and restrained response to the barbaric #PahalgamTerrorAttack that claimed 26 lives, including one Nepali citizen. Focused strikes were carried out on nine #terrorist infrastructure sites in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 6, 2025
Read More Here: