Table of Contents
INDIA में IPL 2025 का बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है और क्रिकेट प्रेमी इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं, IPL 2025 का अंतिम मैच 25 मई 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और उसके साथ ही इस सीजन का अंत हो जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को IPL समापन के बाद अपने मनोरंजन की जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि IPL खत्म होते ही आपके क्रिकेट देखने की यात्रा को आगे ले जाने का काम BCCI ने कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के बाद होने वाली Indian Cricket Team की सभी फॉर्मेट की श्रंखलाओ का शेड्यूल आउट कर दिया है, भारतीय क्रिकेट टीम जून के महीने से लेकर साल के अंतिम महीने दिसंबर तक चार देशों के साथ प्रतिद्वंद्विता करने वाली है।
INDIA टीम के सामने होगी इंग्लिश टीम

INDIA 20 जून 2025 से इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगा, इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से लेकर 24 जून तक इंग्लैंड के लीड्स में स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम एजबैस्टन की ओर रवाना होगी और वहां अपना दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक खेलेगी, तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का वेन्यू बर्मिंघम में ही रहने वाला है, जहां भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक तीसरा टेस्ट खेलेंगी, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
अपने अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के केनिंग्टन ओवल की ओर रवाना होगी और वहां 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त के बीच अपना अंतिम टेस्ट खेलेगी। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होंगे।
कैरेबियाई टीम से होगी भारतीय टीम की टक्कर

इंग्लैंड के साथ श्रृंखला खेलने के बाद Indian Team टीम West Indies के साथ अपने घर पर भिड़ने वाली है, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच आयोजित होंगे। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
वहीं दूसरा टेस्ट कैरेबियाई और भारतीय टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
क्या घर में घुसकर AUSTRALIA को टीम INDIA देगी मात?

Indian Team 19 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के टूर पर रहने वाली है। मैन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया के साथ आठ मैचों की सीरीज खेलेंगे जिसमें से तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैच होंगे, पहला एकदिवसीय मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में 19 अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं दूसरे ODI मैच के लिए 23 अक्टूबर को दोनों टीमें एडिलेड में आमने-सामने होंगी, तीसरे ओडीआई को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
एकदिवसीय मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबेरा के मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा तो, वहीं दूसरा टी20 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, तीसरे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम होबर्ट की ओर रुख करेगी और 2 नवंबर को वहाँ अपना तीसरा टी20 खेलेगी।
चौथे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम क्वींसलैंड की ओर रवाना होगी जहां 6 नवंबर को चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा, अंतिम और पाँचवाँ टी20 ब्रिसबेन में खेला जाएगा जिसमें कंगारू टीम और भारतीय टीम 8 नवंबर को एक दूसरे के सामने होंगे।
मैन इन ब्लू और प्रोटियाज टीम के बीच होगी कड़ी जंग

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी, इस सीरीज में कुल दस मैच होंगे जिसमें दो टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 शामिल है। India बनाम South Africa का यह दौरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से शुरू होगा जहां दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा, दोनों टीमों के बीच इसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे, पहला मैच रांची में 30 नवंबर को होगा, दूसरा रायपुर में 3 दिसंबर को और अंतिम ओडीआई विशाखापट्टनम में 9 दिसंबर को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम के साथ खेलेगी पांच टी20 मैच। पहले मैच का आयोजन कटक में 9 दिसंबर को होना निर्धारित हुआ है, दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को खेला जाएगा, तीसरे मैच के लिए दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के लिए रवाना होंगी और 14 दिसंबर को दोनों का आमना सामना होगा।
वहीं चौथा मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा, इसके बाद भारतीय टीम साल 2025 का अंतिम और सीरीज का आखिरी मैच यानी की पाँचवाँ टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेलेगी।
READ MORE
सूर्यकुमार यादव से बेहतर कप्तान है ये खिलाड़ी, IPL 2025 में अपनी टीम को लगातार दिला रहा है जीत
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।