Indian Team And Pakistan Central Contract Difference: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से सोमवार (21 अप्रैल) को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 (Central Contract) का एलान किया गया। बीसीसीआई ने कुल 34 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा बनाया गया। क्रिकेट में अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना होती रहती है, तो आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कितना फर्क है। इसके अलावा विराट कोहली और बाबर आजम की सैलरी के बारे में भी बताया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान टीम के Central Contract में फर्क?

बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से जारी किए जाने वाले केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) को चार हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें A+, A, B और C गेड शामिल होता है। हर ग्रेड के खिलाड़ी को अलग-अलग सैलरी मिलती है। सबसे ज्यादा सैलरी A+ वाले खिलाड़ियों की होती है, जिन्हें 7 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं। इस लिहाज से करीब महीने में करीब 58 लाख रुपये मिलते हैं।

वहीं A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती है, जो महीने में करीब 41 लाख रुपये होते हैं। इसके अलावा B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं, जो हर महीने 25 लाख रुपये बनते हैं। बाकी C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं, जो हर महीने करीब 8 लाख रुपये होते हैं।

पाकिस्तान: वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से खिलाड़ियों को भी कुल चार हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें A, B, C और D ग्रेड शामिल होता है। A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 4.5 मिलियन पीकेआर (करीब 13.18 लाख भारतीय रुपए) हर महीने मिलते हैं। वहीं B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 मिलियन (8.79 लगभग लाख रुपये) हर महीने मिलते हैं। इसके अलावा C ग्रेड के खिलाड़ियों को 0.75-1.5 मिलियन पीकेआर (लगभग 2.19-4.39 लाख रुपए) हर महीने मिलते हैं।

विराट कोहली और बाबर आजम की सैलरी (Central Contract)

विराट कोहली बीसीसीआई के A+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं, जिन्हें 7 करोड़ (करीब 58 लाख भारतीय रुपये) रुपये मिलते हैं। वहीं बाबर आजम पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A ग्रेड के खिलाड़ी हैं। बाबर को हर महीने 4.5 मिलियन (13.18 लगभग 13.18 लाख भारतीय रुपये) मिलते हैं। इस लिहाज से कोहली और बाबर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बहुत फर्क है।

Read more:

IPL 2025 के बीच इरफान पठान के बाद अब इन दो कॉमेंटेटर्स पर लगेगा बैन, BCCI से की गई दरख्वास्त