भारत ने इंग्लैंड को याद दिलाई नानी! ब्रेंडन मैकुलम की टीम ने बैजबॉल छोड़ लॉर्ड्स के पहले दिन खेला पारंपरिक क्रिकेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। इंग्लैंड की टीम जहाँ साल 2022 से बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करती थी, वहीं इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पारंपरिक क्रिकेट खेला।

iconPublished: 11 Jul 2025, 02:30 AM

Indian Bowler Hits on England Bazball Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति पर जोरदार प्रहार किया है। ऐसा तब हुआ जब इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हाथों 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन पूरी इंग्लैंड टीम बैजबॉल की बजाय पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट खेलती नजर आई। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि पहले दिन के मैच के कुछ आंकड़े कह रहे हैं।

टॉस के तुरंत बाद इंग्लैंड के कप्तान ने बदली रणनीति

तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ये बैजबॉल युग में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। दिलचस्प बात ये है कि बैजबॉल युग में इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर अब तक 12 बार टॉस जीता है, लेकिन इससे पहले सिर्फ एक बार, एशेज 2023 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी। यानी स्टोक्स ने इस बार कुछ हटकर सोचते हुए शुरुआत से ही रन बोर्ड पर लगाने का फैसला किया।

बैजबॉल युग का दूसरा सबसे धीमा सेशन

इंग्लैंड की टीम जून 2022 से ही बैजबॉल क्रिकेट पर फोकस कर रही है। लेकिन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट नीति ध्वस्त होती दिखी। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का पहला सत्र इंग्लैंड के बैजबॉल युग का दूसरा सबसे धीमा सत्र बन गया।

  • 2.92 रन रेट - बनाम न्यूजीलैंड 2022 (लॉर्ड्स), तीसरे दिन का दूसरा सेशन
  • 2.92 रन रेट - बनाम भारत 2025 (लॉर्ड्स), पहल दिन का दूसरा सेशन
  • 3.19 रन रटे - बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 (लॉर्ड्स), दूसरे दिन का पहला सेशन
  • 3.20 रन रेट - बनाम साउथ अफ्रीका 2022 (मेनचस्टर), दूसरे दिन का दूसरा सेशन

एक दिन के मैच का सबसे कम रन रेट

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड अपनी बैजबॉल रणनीति पूरी तरह से भूल गया। क्योंकि जून 2022 के बाद से बैजबॉल युग में इंग्लैंड ने एक दिन के खेल में सबसे कम रन रेट से रन बनाया है।

  • 3.0 रन रेट - पहला दिन बनाम भारत, लॉर्ड्स (2025)
  • 3.2 रन रेट - पहला दिन बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स (2022)
  • 3.3 रन रेट - तीसरा दिन बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स (2022)
  • 3.6 रन रेट - चौथा दिन बनाम श्रीलंका, मेनचेस्टर (2024)

बैजबॉल दौर में इंग्लैंड ने एक दिन में बनाए सबसे कम रन

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन एक और मायने में याद किया जाएगा। इस दिन इंग्लैंड ने बैजबॉल युग में एक दिन के खेल में सबसे कम रन बनाए हैं।

  • 251 रन - पहला दिन बनाम भारत, लॉर्ड्स (2025)
  • 302 रन - पहला दिन बनाम भारत, रांची (2024)
  • 304 रन - दूसरा दिन बनाम साउथ अफ्रीका, मेनचेस्टर (2023)
  • 316 रन - तीसरा दिन बनाम भारत, हैदराबाद (2024)

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का सबसे कम रन रेट

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड जहां बैजबॉल शैली में क्रिकेट खेल रहा था, वहीं तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम की रणनीति में बदलाव देखने को मिले हैं।

  • 4.6 रन रेट - पहला टेस्ट, लीड्स
  • 4.3 रन रेट - दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
  • 3.02 रन रेट - तीसरेट टेस्ट का पहला दिन, लॉर्ड्स

Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन

Follow Us Google News