नेट्स में दिखा अजीबो-गरीब नजारा, एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाजों ने बैटिंग प्रैक्टिस में दिखाया दम, VIDEO वायरल

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले सामने आया वीडियो चौंका देने वाला है, जिसमें भारतीय गेंदबाज नेट्स के अंदर बैटिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

iconPublished: 01 Jul 2025, 11:15 AM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 11:20 AM

Indian Bowler Doing Batting Practice Before IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे में बड़ा ही अजीबो-गरीब और दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने जुटी हुई है। इसी बीच सामने आए गेंदबाजों के बैटिंग अभ्यास के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

गेंदबाजों ने किया बैटिंग अभ्यास

दरअसल बीसीसीआई ने मंगलवार (01 जुलाई) को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आकाशदीप, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज समेत टीम इंडिया के गेंदबाज बैटिंग का अभ्यास करते दिखाई दिए। गेंदबाजों ने खुद बताया कि क्यों वह मैच से पहले बॉलिंग छोड़कर बैटिंग का अभ्यास कर रहे हैं।

क्यों बैटिंग अभ्यास के लिए उतरे भारतीय गेंदबाद?

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने वीडियो में कहा, "हमारी जिस पोजीशन पर बैटिंग आती है वो काफी अहम पोजीशन होती है। वहां पर या तो आप बल्लेबाज के साथ बैटिंग कर रहे होते हैं या फिर मैच में कुछ नहीं बचा होता है या फिर मैच फंसा होता है। हमेशा 20- 30 या 35- 40 रन बनाने का प्रेशर मैं खुद पर जरूर डालता हूं।"

वीडियो में मोहम्मद सिराज ने कहा, "मेरा यह लक्ष्य है कि मैं जितना हो सके अपनी टीम के लिए योगदान दे सकता हूं, रन बना सकता हूं।"

वीडियो में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, "हमें अपना रोल पता होना चाहिए जब बल्लेबाज बैटिंग कर रहा हो। हम एक दूसरे को सही चीजें बतानी हैं। इस बात का ख्याल रखते हैं सेशन अच्छा हो, बोरिंग नहीं।"

Read more: Jasprit Bumrah: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे उपलब्ध, लेकिन...

Follow Us Google News