WTC Final: सिडनी टेस्ट जीतने के बाद WTC फाइनल में पहुंच जाएगी Team India? जानें भारत के लिए क्या है समीकरण

भारतीय टीम अभी World Test Championship की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। जानिए अगर भारत Sydney Test को जीत लेता है तो क्या वह WTC Final में प्रवेश कर जाएगा? CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
India WTC Final Qualification Scenario After Sydney Test Win

India WTC Final Qualification Scenario After Sydney Test Win

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India WTC Final Qualification Scenario After Sydney Test Win IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी टेस्ट (Sydney Test) बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। खासतौर पर यह मौजूदा WTC साइकल में टीम इंडिया का आखिरी मैच है और यही तय करेगा कि भारत जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल पाएगा या नहीं। सीरीज के पांचवें मैच में भारत की पहली पारी 185 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रनों की मामूली बढ़त प्राप्त हुई।

India WTC Final Qualification Scenario After Sydney Test Win IND vs AUS 5th Test

अब तक परिस्थितियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे सिडनी में वही टीम विजयी रहेगी, जिसका गेंदबाजी अटैक अधिक प्रभावी रहेगा। दोनों टीमों की पहली पारी समाप्त होने के बाद सिडनी टेस्ट का परिणाम किसी भी ओर जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि भारत यदि सिडनी टेस्ट को जीत लेता है तो क्या वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा?

टीम इंडिया यदि सिडनी टेस्ट को जीत लेती है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 दो-दो से बराबरी पर समाप्त होगी। भारत यदि सीरीज में किसी भी तरह 3 जीत दर्ज लेती तो वह बिना किसी पर निर्भर रहते फाइनल में प्रवेश कर जाती। मगर अब परिस्थितियां अलग हो गई हैं।

सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने पर भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 55.26 हो जाएगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर कम से कम 1-0 के अंतर से जीत दर्ज करे। दूसरी ओर यदि दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार मिलती तो भी भारत फाइनल में पहुंच जाता। अब ऐसा संभव नहीं है क्योंकि अफ्रीका पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा चुका है। इसलिए टीम इंडिया की उम्मीद सिडनी टेस्ट में जीत के बाद श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर कम से कम एक जीत पर टिकी होगी।

Read More Here:

IND vs AUS 5th Test: जसप्रीत बुमराह की अनुपस्तिथि में भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में हासिल की लीड!

IND vs AUS 5th Test: जानिए क्यों उस्मान खवाजा ने काली पट्टी पहन कर की थी बल्लेबाज़ी, सम्पूर्ण जानकारी!

"मैं कहीं नहीं जा रहा.." Rohit Sharma ने किया कंफर्म, नहीं लेंगे रिटायरमेंट, इंग्लैंड सीरीज का भी होंगे हिस्सा

सिडनी टेस्ट के बीच भारत के लिए बुरी खबर, Jasprit Bumrah नहीं हैं फिट; स्टेडियम से गए बाहर

Latest Stories