हार के बाद दोबारा लॉर्ड्स क्यों पहुंची टीम इंडिया? BCCI ने शेयर किया वीडियो

Team India at Lord's: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बावजूद भारतीय टीम एक बार फिर लॉर्ड्स के मैदान में नजर आई। BCCI ने इसका वीडियो शेयर कर टीम के अभ्यास की झलक दी है।

iconPublished: 19 Jul 2025, 03:30 PM
iconUpdated: 19 Jul 2025, 11:34 PM

Team India Reached Lord's Once Again: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था।

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम फिर से उसी मैदान में पहुंच गई है। दरअसल, भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है और टीम दूसरे वनडे मुकाबले के लिए लॉर्ड्स पहुंची है।

Team India पहुंची लॉर्ड्स

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय महिला टीम "होम ऑफ क्रिकेट" लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंच चुकी है। 3 मुकाबलों की इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने लॉर्ड्स में महिला टीम के आगमन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लॉर्ड्स पहुंचने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। टीम ने मैदान में ग्रुप फोटो खिंचवाई, जिसके बाद खिलाड़ी सीधे नेट्स पर पहुंचे और अभ्यास शुरू कर दिया। सभी खिलाड़ी अगले मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई नजर आईं।

India players celebrate the dismissal of Tammy Beaumont, England vs India, 1st women's ODI, Southampton, July 16, 2025

भारतीय टीम 1-0 से आगे

सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्प्टन में खेला गया था, जहां भारतीय महिला टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के चलते भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अब टीम इंडिया लॉर्ड्स में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वे इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाएं, ताकि तीसरे और अंतिम मुकाबले में नतीजा तय हो सके।

Read more:

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज ने वापस लिया नाम, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

INDW vs ENGW 2nd ODI: लॉर्ड्स में होगी टक्कर, भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा मुकाबला? जानिए सटीक भविष्यवाणी

INDW vs ENGW 2nd ODI: लॉर्ड्स में होगी टक्कर, भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा मुकाबला? जानिए सटीक भविष्यवाणी

'औरतबाज पिता...', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, बेटी के बर्थडे पर सरेआम किया जलील

Follow Us Google News