India vs England: इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच इस वक्त टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। तीसरे टी20 में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगी।
India vs England: बस एक जीत दूर! इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी भारत की बेटियां, टूट जाएगा ये रिकॉर्ड

India vs England: एक तरफ देखा जाए तो भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती नजर आ रही है। अभी तक खेले गए दोनों टी20 मैच में टीम इंडिया ने दमदार तरीके से जीत हासिल की है।
4 जुलाई को तीसरा टी20 होना है, उसमें जीत हासिल करने के साथ ही भारत की बेटियां एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगी, जिसपर हर खिलाड़ी की नजर है। क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।
इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं भारत की बेटियां
शुरू के दोनों टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को तीसरा मैच लंदन के कैनिंग्टन ओवल में 4 जुलाई को खेलना है। इस मैच में अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जीत जाती है तो वो पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम करने में सफल होगी। इससे पहले एक बार भी टीम इंडिया को ये मौका नहीं मिला है।

भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 2006 में डर्बी में एकमात्र मैच खेला गया था। उसके बाद से अपने घर में और इंग्लैंड में टीम इंडिया ने जितनी भी टी20 सीरीज में हिस्सा लिया, सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि इस वक्त जिस तरह प्लेयर्स दमदार फॉर्म में चल रहे हैं, उसका फायदा उठाते हुए तीसरे टी20 में जीत हासिल कर टीम इंडिया एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।
तीसरे टी20 में दिखेगा भारत की बेटियों का कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में स्मृति मंधाना और हरलीन देओल की दमदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने 97 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को 24 रनों से जीत दिलाई।
Two wins out of two for #TeamIndia 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2025
A victory by 24 runs in Bristol as India take a 2⃣-0⃣ lead in the T20I series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/j4IYcst6GO#ENGvIND pic.twitter.com/FsgcZNVInW
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मजबूत रणनीति और बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम अब अजेय बढ़त के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड महिला टीम तीसरे टी20 में दमदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।