IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, अंग्रेजों के खिलाफ बना दिया महारिकॉर्ड

IND W vs ENG W 4thT20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 10 Jul 2025, 12:54 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

IND W vs ENG W 4thT20: इस वक्त भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं, जहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मुकाबला 6 विकेट से जीतने के साथ ही भारत की बेटियों ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड से उसी की सरजमीं पर कोई टी20 सीरीज भारतीय महिला टीम ने जीती हो। आने वाले समय में जो टी20 वर्ल्ड कप होना है, उससे पहले टीम इंडिया के लिए ये उपलब्धि बहुत ही खास मानी जा रही हैं।

इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टी20 खेला गया जिसमें जीतने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में पहली बार 2006 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी लेकिन अब जाकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उसी के घर में पहली बार दो या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में हराने का काम किया है।

ये सिर्फ और सिर्फ भारतीय स्पिनरों के दम पर संभव हो पाया है। श्री चरणी और राधा यादव की घूमती गेंद के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए। राधा यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में लहराया तिरंगा

बुधवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में सात विकेट खोकर 126 रन बनाएं। इसके जवाब में स्मृति मंधाना ने 32 रन और शेफाली वर्मा ने 31 रन की पारी के दम पर 17 ओवर में चार विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

भारत 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी खो चुका था। यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर भारत को जीत की तहलीज तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए राधा यादव और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए और इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

Read Also: IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather: लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल? जाने कैसा रहेगा पहले दिन का मौसम

Follow Us Google News