Champions Trophy 2025: अगले महीने आईसीसी के बड़े टूनामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सभी टीमों को अपना स्क्वॉड जारी करना है। कुल 8 टीमें इसमें शिरकत करने वाली हैं। हाईब्रिड मॉडल के तहत इसे आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान और दुबई में मुकाबले खेले जाएगा। बता दें कि साल 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। आगे इस आर्टिकल में जानेंगे टीम इंडिया किस दिन अपनी टीम जारी कर सकती है।
भारत इस दिन करेगा Champions Trophy 2025 के लिए टीम घोषित
पिछली बार जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में फैंस को एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन करें। बता दें कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था। बाद में चलकर आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत करवाने का ऐलान किया।
इसके तहत भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 12 जनवरी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल सभी टीमों को अपने स्क्वॉड जारी करने की ये आखिरी तारीख है। ऐसे में भारतीय टीम इस तारीख तक घोषित हो सकती है।
इस खिलाड़ी के हाथों में हो सकती है टीम की कमान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल भारत जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, तब तत्कालीन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही कप्तानी करेंगे, साथ ही टी20 विश्व कप जैसी ही मिलती जुलती टीम रहेगी।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल