Champions Trophy 2025 के लिए भारत इस दिन करेगा टीम घोषित, इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कप्तानी

India will announce team for Champions Trophy 2025 on 12th january: अगले महीने आईसीसी के बड़े टूनामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सभी टीमों को अपना स्क्वॉड जारी करना है। 

author-image
By Raj Kiran
New Update
India will announce team for Champions Trophy 2025 on 12th january

India will announce team for Champions Trophy 2025 on 12th january

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Champions Trophy 2025: अगले महीने आईसीसी के बड़े टूनामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सभी टीमों को अपना स्क्वॉड जारी करना है। कुल 8 टीमें इसमें शिरकत करने वाली हैं। हाईब्रिड मॉडल के तहत इसे आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान और दुबई में मुकाबले खेले जाएगा। बता दें कि साल 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। आगे इस आर्टिकल में जानेंगे टीम इंडिया किस दिन अपनी टीम जारी कर सकती है।

भारत इस दिन करेगा Champions Trophy 2025 के लिए टीम घोषित

पिछली बार जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में फैंस को एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन करें। बता दें कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था। बाद में चलकर आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत करवाने का ऐलान किया।

इसके तहत भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 12 जनवरी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल सभी टीमों को अपने स्क्वॉड जारी करने की ये आखिरी तारीख है। ऐसे में भारतीय टीम इस तारीख तक घोषित हो सकती है।

इस खिलाड़ी के हाथों में हो सकती है टीम की कमान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल भारत जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, तब तत्कालीन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही कप्तानी करेंगे, साथ ही टी20 विश्व कप जैसी ही मिलती जुलती टीम रहेगी।

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह हुए फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज

Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल

Latest Stories