WC 2023:... तो इस मैदान पर होगा India vs Pakistan मैच! BCCI ने शुरू की तैयारी

इस साल वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन होना है। ये विश्व कप इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। ये पहला अवसर है जब भारत अकेले विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।

author-image
by Puneet Sharma
WC 2023:... तो इस मैदान पर होगा India vs Pakistan मैच! BCCI ने शुरू की तैयारी

image credit icc twitter

इस साल वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन होना है। ये विश्व कप इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। ये पहला अवसर है जब भारत अकेले विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। हालांकि भारत ने इससे पहले भी 1987, 1996 और 2011 में विश्व कप की मेजबानी की थी, लेकिन तब वो अकेला मेजबान नहीं था, उसने हर बार संयुक्त मेजबानी की थी। 

इस विश्व कप के लिए अभी तक शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है, संभावना है कि जल्द ही इसके शेड्यूल की घोषणा हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 2023 (IPL 2023) की समाप्ति के बाद विश्व कप का शेड्यूल जारी हो जाएगा। लोगों की निगाहें इस शेड्यूल में सबसे ज्यादा जिस मैच पर टिकी होंगी, वो है भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच।   

ये भी पढ़ें: Kohli-Gambhir Controversy: विराट नहीं भरेंगे उन पर लगा जुर्माना, गंभीर और नवीन का क्या होगा? जानें

अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत-पाक मैच!

ind pak 2 .png

भारत और पाकिस्तान की टक्कर अहमदाबाद में होगी, ऐसा बताया जा रहा है। इसकी वजह ये है कि विश्व कप में जिस मैच के लिए लोगों में सबसे ज्यादा दीवानगी होगी, वो यही मैच होगा। सभी की कोशिश यही होगी कि वो स्टेडियम में जाकर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले को देख सके। इस मैच का आनंद ज्यादा से ज्यादा लोग ले सकें, इसीलिए इस मैच का आयोजन सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: WTC Final में कौन लेगा इंजर्ड KL Rahul की जगह? ये नाम हैं रेस में शामिल

बेंगलुरु और चेन्नई में खेलेगा पाकिस्तान!

pak 3 .png

इस विश्व कप 2023 (WC 2023) के मैचों के लिए कई स्थानों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इनमें चेन्नई, अहमदाबाद, नागपुर, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर और धर्मशाला के नाम शामिल हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपने अधिकांश मैच बेंगलुरु और चेन्नई में ही खेलेगी। इसकी वजह उसकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखकर ऐसा किया जाना है।

ये भी पढ़ें: IPL के बाद WTC Final से भी बाहर हुए केएल राहुल!... टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान के आने पर लगे हैं प्रश्नचिन्ह?

ind pak  3.png

एशिया कप (Asia Cup) खेलने के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के कारण पाकिस्तान ने भी विश्व कप के लिए भारत न आने की धम्की दी थी। पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा ने उस समय ऐसा कहा था, जिसे वर्तमान पीसीबी प्रमुख नजम सेठी भी दोहरा चुके हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ तो इस मैच पर भी ग्रहण लग जाएगा और लोग इस हाई वोल्टेज ड्रामे से वचित रह जाएंगे। क्योंकि अभी तक एशिया कप की गुत्थी सुलझी नहीं है, वो समस्या जस की तस है।  

नवीनतम कहानियां