India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में अब एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। दूसरे दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के जो रूट इस बार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
India vs England: जिस कैच को पकड़ जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उसी पर मचा बवाल, क्या है पूरा माजरा?

Table of Contents
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 387 रनों पर सिमट गई। जबाव में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 145 रन बनाए।
लॉर्ड्स टेस्ट में अब एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। टीम इंडिया की ओर से करुण नायर ने क्रीज पर टिकने की खूब कोशिश की लेकिन वे 40 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे। अब करुण नायर के इस विकेट और जो रूट के कैच पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है।
क्या है पूरा माजरा?
करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने सधी हुई शुरुआत भी की। हालांकि, बेन स्टोक्स की एक गेंद पर वह गच्चा खा गए औ गेंद पर बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई, जहां खड़े जो रूट ने डाइव लगाकर कैच कर पकड़ लिया।
Out on his own at the 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐭𝐨𝐩 🔝
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
What a way to go clear with the most catches in Test history 🥇 pic.twitter.com/zDMUdRFZcq
क्या जो रूट ने की बेईमानी?
रिव्यू को देखने पर ऐसा लगा कि गेंद जमीन से छू रही थी पर थर्ड अंपायर ने इस कैच को लीगल माना। उनके मुताबिक जब गेंद जमीन पर गिरी, तो रूट की अंगुलियां उसके नीचे थीं। इसी वजह से करुण नायर की पारी का अंत हुआ। नायर ने 62 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।
Is Joe Root catch clear pic.twitter.com/yTi37twI3d
— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) July 11, 2025
The ball is clearly touching the ground. Even after all the technology how can one allow this catch?
— Harshit Verma (@harshit78693) July 11, 2025
जो रूट हो रहे ट्रोल
अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स जो रूट के इस कैच के लिए उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने जो रूट के इस कैच को गलत बताया है साथ ही साथ उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज पर बेईमानी का आरोप भी लगाया है। आपको बता दें कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया। रूट के नाम टेस्ट में अब 211 कैच हो गए हैं वहीं द्रविड़ के नाम टेस्ट में में 210 कैच का रिकॉर्ड है।