IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन? आसान नहीं होगा इस टीम को हराना

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड पांच टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज में जानिए किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
India vs England T20 Playing XI Prediction IND vs ENG T20 Series

India vs England T20 Playing XI Prediction IND vs ENG T20 Series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India vs England T20 Playing XI Prediction IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी होनी है, लेकिन इस समय सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर भी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के कारण जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड में जगह बनाने का अवसर मिल सकता है।

India vs England T20 Playing XI Prediction IND vs ENG T20 Series

एक नए अपडेट अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अधिकांश उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जो दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए थे। मगर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने से युवाओं के लिए मौका बन सकता है। इस बीच यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी अटकलें हैं, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिए जाने की संभावनाएं हैं।

अभिषेक शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2 तूफानी पारी जरूर खेलीं, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार अभिषेक की जगह रियन पराग को दी जा सकती है, जो कंधे की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सके थे।

ऑलराउंड डिपार्टमेंट की बात करें तो रमनदीप सिंह अब तक केवल 2 मैच खेल सके हैं, जिनमें से उन्हें केवल एक बार बैटिंग का अवसर मिला। उस पारी में उन्होंने 6 गेंद खेलकर 15 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट तो लिया लेकिन बहुत महंगे साबित हुए थे। अटकलें हैं कि उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में रखा जा सकता है।

चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही है, इसलिए ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में विकेटकीपिंग का भार संजू सैमसन संभालेंगे, जो पिछली पांच टी20 पारियों में 3 शतक लगाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन का ओपनिंग जोड़ीदार बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

Read More Here:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: तलाक की खबरों पर अब यूजी चहल ने दी ये प्रतिक्रिया

Virat Kohli: IPL 2025 में कोहली बनेंगे कप्तान? RCB के हेड कोच ने कर दिया साफ

कल होगा इंग्लैंड दौरे के लिए TEAM INDIA के टी20 स्क्वाड का ऐलान! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रिकॉर्ड तोड़ रही BGT 2024-25 सीरीज, व्यूअरशिप के मामले में बनाए अद्भुत कीर्तिमान

Latest Stories