India vs England: लॉर्ड्स में चौथे दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की हालत हुई खस्ता, भारतीय चीतों के सामने 'बैजबॉल' ने टेके घुटने

India vs England Lord's Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन भारतीय शेरों के सामने बैजबॉल घुटने टेकता नजर आ रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Jul 2025, 06:21 PM
iconUpdated: 13 Jul 2025, 11:34 PM

India vs England Lord's Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया।

लॉर्ड्स में चौथे दिन लंच ब्रेक तक बैजबॉल के सूरमाओं ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 4 विकेट गंवा दिए। लॉर्ड्स में जारी गेम में फिलहाल भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है।

मोहम्मद सिराज ने उगली आग

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी गपारी शुरू हो गई थी और उन्होंने भारत के खिलाफ 2 रन की बढ़त भी बना ली थी। चौथे दिन का खेल शूरू होने के साथ ही मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दिया। डकेट 12 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका भी डीएसपी सिराज ने ही दिया।

नीतीश रेड्डी को भी मिली एक सफलता

मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को अपना दूसरा शिकार बनाया। पोप सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले नीतीश रेड्डी ने जैक क्रॉली को आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई।

आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को किया बोल्ड

इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में गेंद से जादू बिखरने वाले आकाश दीप ने उस खिलाड़ी का विकेट चटकाया जो भारत के लिए बड़ा सिर दर्द बन सकता था। ये विकेट था हैरी ब्रूक का। हैरी ब्रूक ने पहले तो आकाश दीप के ओवर में 14 रन ठोक डाले। शायद आकाश दीप के खिलाफ 14 रन जड़ने के बाद हैरी ब्रूक कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे इसीलिए वे आकाश दीप का आसान शिकार बन गए।

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की पारी का हाल

Image

आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया। ब्रूक 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक 98 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल इंग्लैंड की ओर से जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से लंच ब्रेक तक मोहम्मद सिराज ने दो, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें- इस बार यशस्वी जायसवाल ने नहीं तोड़ा कप्तान शुभमन गिल का भरोसा, 4 कैच छोड़ने के बाद लॉर्ड्स में नहीं किया निराश

Follow Us Google News