Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान तर्जनी उंगली में चोट लग गई। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। क्या दूसरे दिन पंत कर पाएंगे वापसी?
India vs England: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट; दूसरे दिन लॉर्ड्स में कर पाएंगे वापसी? BCCI की ओर से आया अपडेट

Table of Contents
Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट आ गई। जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
पंत की जगह मैदान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आए। ऋषभ पंत की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है। ये चोट पंत को बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर लगी है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले आइे जानते हैं कि क्या आज वो मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं।
कैसे लगी ऋषभ पंत को चोट?
ऋषभ पंत को ये चोट 34वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान आई जब भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह की एक गेंद लेग साइड की ओर फिसल गई थी और पंत उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। गेंद उनकी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर लगी। शुरुआत में ये चोट उनको मामूली जान पड़ी और उन्होंने विकेटकीपिंग करनी शुरू कर दी पर धीरे-धीरे उन्हें दर्द ज्यादा महसूस होने लगा। 34वें ओवर के खत्म होने तक उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।
पंत की चोट पर BCCI का अपडेट
इसके बाद ध्रुव जुरेल ने पूरे दिन टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की। वे टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन सबस्टिट्यूड प्लेयर के बतौर खेलने उतरे। पंत की चोट पर बीसीसीआई ने अपडेट जारी करते हुए लिखा था, "भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत के बाईं हाथ की तर्जनी उंगली पर गेंद लगी है। वह इस समय इलाज प्राप्त कर रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।"
Update: #TeamIndia vice-captain Rishabh Pant got hit on his left index finger.
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
He is receiving treatment at the moment and under the supervision of the medical team.
Dhruv Jurel is currently keeping wickets in Rishabh's absence.
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg #ENGvIND pic.twitter.com/MeLIgZ4MrU
नीतीश रेड्डी ने क्या दिया अपडेट?
अब देखना ये होगी कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत मैदान पर वापसी करते हैं या नहीं? पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब नीतीश रेड्डी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो उनसे ऋषभ पंत की चोट के बारे में सवाल किया गया। जिसपर उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। वे तुरंत ही मैदान से आए थे और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आ गए।
Stumps on the opening day of the 3rd Test 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
Two wickets in the final session for #TeamIndia as England reach 251/4
See you tomorrow for Day 2 action
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/XhzEQZEzXY
मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। नीतीश रेड्डी ने दोनों अंग्रेज ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना ककर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए।