India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, देखने को मिलेगा खास नजारा

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी डेब्यू करते दिख सकते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Jul 2025, 10:06 PM
iconUpdated: 19 Jul 2025, 11:34 PM

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा।

मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से 10 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में डेब्यू करते दिख सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि 11 में से 10 खिलाड़ी मैनचेस्ट (India vs England) में डेब्यू कैसे कर सकते हैं? आइए जाने क्या है पूरा माजरा?

मैनचेस्टर टेस्ट (India vs England) सीरीज का अहम मुकाबला

लॉर्ड्स टेस्ट (India vs England) में 22 रनों की हार के बाद से टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला होगा। ये सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है अगर भारत ने इसे भी गंवा दिया तो वे सीरीज को हार जाएंगे। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए टीम की प्लेइंग XI में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

India vs England Test
India vs England Test

10 भारतीय खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, जो अपनी अनोखी पिच और रोमांचक माहौल के लिए जाना जाता है। टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर कई नई चुनौतियां रहेगी। मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में केवल रवींद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला हो। दरअसल टीम इंडिया ने 2014 में आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला था। ऐसे में जडेजा के अलावा प्लेइंग 11 में चुने जाने वाले बाकी 10 खिलाड़ियों के लिए ये पहला मौका होगा, जब वे इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने नहीं जीता कोई मुकाबला

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जो भी खिलाड़ी जडेजा के अलावा उतरेगा वो पहली बार ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इन सभी खिलाड़ियों पर इतिहास बदलने की जिम्मेदारी भी होगी। दरअसल, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

Read more: IND vs PAK WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल! आगबबूला हुए फैंस तो इस भारतीय दिग्गज ने मैच खेलने से किया इनकार

IND vs ENG Test: लॉर्ड्स टेस्ट में जो खिलाड़ी फैंस को पिला रहा था पानी, मैनचेस्टर में मिलेगा टीम में खेलने का मौका?

MS Dhoni: परिवार के साथ मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे धोनी, साक्षी से नहीं फूटा नारियल तो माही ने किया कुछ ऐसा, खुश हो गईं पत्नी, VIDEO वायरल
Follow Us Google News