India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी।
India vs England: लॉर्ड्स में ये पांच क्रिकेटर कर सकते बड़े धमाका, तीन खिलाड़ी बना चुके हैं 300 रन से ज्यादा

Table of Contents
India vs England: इंग्लैंड दौरे पर गई शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया आज तक एजबेस्टन में कोई टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई थी। गिल और गंभीर की जोड़ी ने ये कारनामा भी कर दिखाया।
अब दोनों टीमें 10 जुलाई से इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेंगी जो लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स को क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाता है। इस मुकाबले में ये पांच खिलाड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनमें से तीन खिलाड़ियों ने तो 300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
1- शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद एजबेस्ट में तो उन्होंने धागा ही खोल दिया। गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। पहली पारी में तो गिल के बल्ले से दोहरा शतक निकला।
एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस टेस्ट सीरीज में अब तक गिल के बल्ले से कुल 585 रन निकल चुके हैं। अब लॉर्ड्स टेस्ट में गिल के बल्ले से ऐसी ही धमाकेदाप पारियों की उम्मीद होगी।
2- हैरी ब्रूक
इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले हैरी ब्रूक भी इस टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में जर आ रहे हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में भले हैरी ब्रूक शतक से चूक गए लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने वो गलती नहीं दोहराई। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 158 रन बनाए। इस सीरीज में अभी तक वे 280 रन बना चुके हैं।
3- ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला अंग्रेजी सरजमीं पर लगातार आग उगल रहा है। पहले टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में पंत ने शानदार शतक जमाया था। एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज में अभी तक वे 342 रन बना चुके हैं।
4- जेमी स्मिथ
लिस्ट में चौथा नाम है इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का। जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में चार पारियों में 342 रन बना लिए हैं। एजबेस्टन टेस्ट में वे टीम के लिए संकटमोचन बनकर उभरे थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 184 रन जड़े और अगली पारी में 88 रन बनाए।
5- केएल राहुल
लिस्ट में पांचवां नाम टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल का है। हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जमाने वाले केएल राहुल इस सीरीज में अभी तक 4 पारियों में 236 रन बना चुके हैं।