India vs England: लॉर्ड्स में दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Jul 2025, 03:45 PM
iconUpdated: 11 Jul 2025, 04:02 PM

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई जिसमें स्टार खिलाड़ी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट रहा।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही चोटिल हो गए थे। पंत को ये चोट तर्जनी उंगली में लगी थी। बीसीसीआई ने पंत की चोट पर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है।

पंत की चोट पर आया बीसीसीआई का अपडेट

BCCI ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे।" यानी दूसरे दिन ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं दिखेंगे।

बात करें ऋषभ पंत की तो जसप्रीत बुमराह की गेंद को रोकने के चक्कर में उनको हाथ में चोट आ गई। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही पंत चोटिल हो गए थे। जिसके चलते ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर बतौर सब्स्टियूट प्लेयर बुलाया गया। अब बीसीसीआई की ताजा अपडेट के मुताबिक, पंत दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आएंगे। टीम मैनेजमेंट पंत को बल्लेबाजी करवाने के लिए मैदान पर उतार सकती है।

मैच का हाल

खबर लिखे जाने तक लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए अभी तक अच्छा जा रहा है। जो रूट शतक बनाते ही 104 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। जो रूट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी बुमराह ने पवेलियन चलता किया। इसके बाद दूसरे दिन बुमराह को तीसरी सफलता क्रिस वोक्स के रूप में मिली।

ये भी पढ़ें- अरे ये क्या... बुमराह पर हुआ अटैक! अचानक लॉर्ड्स में घुसे बिन-बुलाए मेहमान; जमकर किया परेशान, VIDEO वायरल

Follow Us Google News