Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ 5वें वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला हुआ खामोश तो भारतीय टीम को गवाना पड़ा मुकाबला।
Vaibhav Suryavanshi का 5वें मुकाबले में बल्ला हुआ खामोश तो भारतीय टीम को गवाना पड़ा मुकाबला, इंग्लैंड अंडर 19 को मिली आसान जीत

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेली गई 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। इस रोमांचक सीरीज में भारत अंडर-19 ने 3-2 से जीत दर्ज करते हुए विदेश में तिरंगा लहराया। इस सीरीज में 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं।
उन्होंने पहले चार मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाई। हालांकि, पांचवें और अंतिम वनडे में उनका बल्ला खामोश रहा, और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
5वें मुकाबले में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
पांचवें वनडे में इंग्लैंड अंडर-19 ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआती ओवरों में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई और वैभव सूर्यवंशी भी इस बार लय में नहीं दिखे। उन्होंने 42 गेंदों पर सिर्फ 33 रन बनाए और दबाव में विकेट गंवा बैठे। उनके आउट होने के बाद भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।
Vaibhav Suryavanshi in India U19 vs England U19 Youth One Day series:
— Sports Culture (@SportsCulture24) July 7, 2025
- 48 (19) in 1st One Day.
- 45 (34) in 2nd One Day.
- 86 (31) in 3rd One Day.
- 143 (78) in 4th One Day.
- 33 (42) in 5th One Day. pic.twitter.com/6QttJnU7Ka
भारतीय बल्लेबाजी क्रम हुआ फ्लॉप
भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 210 रन बनाए। आरएस अम्बरीश ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 66 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। उनके के अलावा कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।
इंग्लैंड ने आसानी से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड अंडर-19 टीम की शुरुआत सधी हुई रही। बेन दव्किंस के 66 रन और बेन मयेस नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने मुकाबला 31.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि भारत ने पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर लिया था।