INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 16 जुलाई को खेला जाना है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी हरमनप्रीत की सेना, यहां जानें कब और कहां देखें INDW vs ENGW पहला वनडे?

Where to Watch INDW vs ENGW 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी बुधवार, 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। यह सीरीज 22 जुलाई तक चलेगी और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली 'वुमेन इन ब्लू' के लिए यह दौरा बेहद अहम है।
भारतीय टीम ने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराकर अपने इंग्लिश दौरे की शानदार शुरुआत की थी, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में, हमारे साथ जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को कब और कहां देखें।
पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कप्तानी नैट साइवर-ब्रंट कर रही हैं।

कहां देखें टेलीकास्ट और लाइव-स्ट्रीमिंग?
दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि भारत में इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। जो फैंस हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देखना चाहते हैं, वे सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर देख सकते हैं। इसके अलावा, तमिल और तेलुगु भाषी दर्शक सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर अपनी पसंदीदा कमेंट्री के साथ मैच का आनंद ले सकते हैं।
View this post on Instagram
यदि आप मैच ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं, तो भारत में फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला वनडे सीरीज 2025 की पूरी लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड स्क्वॉड
- भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनिस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
- इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्लोट डीन, मैया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन
Read More Here: हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO