IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और IPL में से कप्तान शुभमन गिल ने किसको चुना? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह डाली दिल की बात

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जब बात आईपीएल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में से किसी एक को चुनने की आई तो शुभमन गिल ने बड़ा ही अनोखा जवाब दिया।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 19 Jun 2025, 08:49 PM
iconUpdated: 19 Jun 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Test Series, Shubman Gill Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के कंधों पर है। हाल ही में भारत में आईपीएल समाप्त हुआ है जिसमें गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आते हैं।

जब बात आईपीएल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में से किसी एक को चुनने की आई तो शुभमन गिल ने बड़ा ही अनोखा जवाब दिया। भारतीय टेस्ट कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपने दिल की सारी बात कही, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले काफी ज्यादा सकारात्मक है।

IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और आईपीएल में से शुभमन गिल ने किसको चुना

एक टेस्ट कप्तान होने के नाते शुभमन दिल से जिस तरह की उम्मीद की गई थी, बिल्कुल उन्होंने उसी तरह का जवाब दिया। टेस्ट सीरीज के महत्व पर उन्होंने कहा कि SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल जीतने से कहीं ज्यादा बड़ी बात है।

आईपीएल हर साल आता है और हमें यहां हर साल मौका मिलता है कि अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें लेकिन टेस्ट सीरीज जीतना इससे कहीं ऊपर है।गिल के बयान से यह तो स्पष्ट नजर आ रहा है कि कप्तान बनने के बाद टेस्ट सीरीज को अब वह एक अलग नजरिया से देखने लगे हैं। उनके नजर में इसकी अहमियत और भी ज्यादा बढ़ चुकी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह डाली दिल की बात

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से शुभमन गिल ने अपनी दिल की बात कही। अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर उन्होंने कहा कि मैने गौतम गंभीर से बातचीत की और फैसला लिया कि मैं नंबर चार पर खेलूंगा। मेरी यही कोशिश होगी कि मैं खुद को इस सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाऊ।

India test Captain Shubman Gill In Press Conference Before Departing For England Tour

जब मैं बल्लेबाजी करने उतारूंगा तो सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं। मैं कप्तानी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचूंगा, क्योंकि इससे दबाव बढ़ सकता है। शुभ्मन गिल के कप्तान बनने पर कई लोग उन्हें अनुभवहीन कह रहे हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम कोई पुराना बोझ नहीं उठा रहे हैं और हम यहां पुराने नतीजे पर बिल्कुल भी गौर नहीं करेंगे।

Read Also: VIDEO: क्रिकेट छोड़ दुर्योधन और शकुनी बने धवन और चहल, दोनों को देखकर आपको भी आ जाएगी महाभारत की याद

Follow Us Google News