India's Probable Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
बुमराह-सिराज IN, नीतीश OUT, ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस; मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की Playing XI बन सकती है बड़ा सिरदर्द

Table of Contents
IND vs ENG, India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में मिली करीबी हार के बाद टीम इंडिया को झटका लगा था। वहीं, चौथे टेस्ट से पहले टीम को कुछ और झटके लगे हैं। कुछ खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जिसके चलते कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
IND vs ENG: भारतीय टीम कर सकती है बड़े बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम कुछ अहम बदलाव कर सकती है। नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरण में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की अनुपलब्धता के चलते इस मुकाबले में अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस मुकाबले में मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेस्ट में कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।
IND vs ENG: ऋषभ पंत की फिटनेस पर संशय बरकरार
लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वे उस मुकाबले में कीपिंग नहीं कर पाए थे। अब चौथे टेस्ट से पहले भी उनकी फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि क्या वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं या नहीं।
IND vs ENG: बुमराह और सिराज करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने संकेत दिया है कि जसप्रीत बुमराह लगातार दूसरा टेस्ट खेलने जा रहे हैं। ऐसे में बुमराह और सिराज दोनों मिलकर एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
IND vs ENG: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज