IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच से साई सुदर्शन को बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद करुण नायर (Karun Nair) को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दिया गया।
गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

India Performance at Number 3 Batting Position in Test Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने नंबर तीन पर दो बल्लेबाज बदले हैं। लेकिन टीम इंडिया को इसका कोई फायदा नहीं मिला। यहां तक कि पिछले 10 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने नंबर तीन पर 6 बल्लेबाज बदले हैं, लेकिन अब तक चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। लेकिन वह फ्लॉप रहे। जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन वह भी तीसरे नंबर पर कुछ खास नहीं कर सके और 31 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया का नंबर 3 पर एक्सपेरिमेंट
भारतीय टीम इस समय अपने सबसे बेहतरीन नंबर तीन बल्लेबाज को लेकर परेशान है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी बल्लेबाज इस पोजीशन पर कुछ खास नहीं कर पा रहा है। भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों की तलाश है, जो नंबर तीन पर भारतीय टीम के लिए दीवार बन सकें। आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने 155 पारियों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है। इन 155 पारियों में उन्होंने 44.41 के औसत से 6529 रन बनाए हैं। जिसमें 18 शतक शामिल हैं।

भारत ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में नंबर तीन पर 6 अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया है, लेकिन उनमें से कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। टीम अभी भी एक भरोसेमंद नंबर 3 की तलाश में है जो मुश्किल परिस्थितियों में टिककर रन बना सके। इस लिस्ट में विराट कोहली, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और करुण नायर शामिल हैं।
नंबर तीन पर 10 टेस्ट मैचों का हाल
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट
विराट कोहली: पहली पारी में 0 रन, दूसरी पारी में 70 रन - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट
शुभमन गिल: 30 और 23 रन - भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट
शुभमन गिल: 90 और 1 रन – एक बड़ी पारी जरूर आई, लेकिन दूसरी पारी में फ्लॉप - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट
देवदत्त पडिक्कल: पहली पारी में 0 रन और दूसरी पारी में 25 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट
शुभमन गिल: 31 और 28 रन – ठीक-ठाक लेकिन मैच जिताऊ पारी नहीं - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट
शुभमन गिल: पहली पारी में सिर्फ 1 रन ही बना पाए - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट
केएल राहुल: पहली पारी में 24 रन और दूसरी पारी में 0 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पांचवां टेस्ट
शुभमन गिल: पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में 13 रन - इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट
साई सुदर्शन: पहली पारी में 0 रन और दूसरी पारी में 30 रन - इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट*
करुण नायर: पहली पारी में 31 रन – खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया अभी पहली पारी खेल रही है
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- राहुल द्रविड़ (1996-2012): नंबर 3 पर 219 पारियों में कुल 10,524 रन
- चेतेश्वर पुजारा (2010- अब तक): नंबर 3 पर 155 पारियों में कुल 6,529 रन
- मोहिंदर अमरनाथ (1969-1988): नंबर 3 पर 66 पारियों में कुल 2,907 रन
- दिलीप वेंगसरकर (1976-1992): नंबर 3 पर 74 पारियों में कुल 2,763 रन
- अजित वाडेकर (1966-1974): नंबर 3 पर 59 पारियों में कुल 1,899 रन