India Masters के पास 1983 विश्व कप की कहानी दोहराने का मौका, फाइनल में फिर सामने वेस्टइंडीज, जानें कब-कहां होगा मैच

India Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 अब अपने समापन की ओर है। टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमों का खुलासा हो चुका है। खिताबी मुकाबले में इंडिया मास्टर्स (India Masters) के सामने वेस्टइंडीज मास्टर्स की चुनौती रहने वाली है। दोनों टीमें शानदार लय में है। ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का देखने को मिलेग।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 15 Mar 2025, 12:59 PM

India Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 अब अपने समापन की ओर है। टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमों का खुलासा हो चुका है। खिताबी मुकाबले में इंडिया मास्टर्स (India Masters) के सामने वेस्टइंडीज मास्टर्स की चुनौती रहने वाली है। दोनों टीमें शानदार लय में है। ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का देखने को मिलेग।

साथ ही सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम के पास 1983 विश्व कप की कहानी दोहराने का सुनहरा मौका रहेगा। गौरतलब है कि भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज को ही हराकर जीता था। उस लिहाज से इन दोनों की राइवलरी सालों पुरानी है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से आगामी मैच को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

India Masters के पास इतिहास रचने का मौका

बीते 14 मार्च, 2025 को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। वेस्टइंडीज मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स आमने-सामने थी। ब्रायन लारा के नेतृत्व में विंडीज टीम ने महज 6 रनों से लंका को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले पूर्व पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर टाइटल मैच में अपना स्थान पक्का किया था।

ऐसे में टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स टकराएंगी। 16 मार्च को यह जोरदार मुकाबला आयोजित किया जाएगा। रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस बड़े मैच की मेजबानी करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा। आइए एक नजर दोनों टीमों के स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

इंडिया मास्टर्स (India Masters) का स्क्वॉड इस प्रकार है:

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन, सौरभ तिवारी।

वेस्टइंडीज मास्टर्स का स्क्वॉड इस प्रकार है:

ब्रायन लारा (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन, क्रिस गेल, चैडविक वाल्टन, एश्ले नर्स, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, फिडेल एडवर्ड्स, रवि रामपॉल, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स।

Read More Here:

यदि बारिश के कारण WPL Final 2025 का मैच रद्द होता है, तो किसे मिलेगा इस बार का खिताब? समझिए नियम के सारे भेद!

Follow Us Google News