Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित एशिया कप मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय सरकार ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर आया बड़ा अपडेट, भारत सरकार से दुश्मनों के खिलाफ खेलने की मिली अनुमति?

Asia Cup 2025, IND vs PAK: पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर पिछले कुछ समय से काफी अटकलें चल चल रही थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए सवाल उठ रहे थे कि क्या टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी या नहीं। अब इस मुद्दे पर भारत सरकार का रुख सामने आ गया है।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में साफ तौर पर कहा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में कोई आपत्ति नहीं रखता। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज को लेकर सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बीसीसीआई ने सरकार पर छोड़ा था फैसला
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मैच खेलने से पहले उसे सरकार से मंजूरी लेनी होगी। बीसीसीआई की यह प्रतिक्रिया तब आई जब एशिया कप 2025 के शेड्यूल को लेकर चर्चा तेज़ थी। अब सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि भारत टूर्नामेंट्स जैसे एशिया कप या वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता रहने वाला है।
द्विपक्षीय सीरीज पर अभी भी सस्पेंस
मनसुख मांडविया ने संसद में कहा, "हमारा रुख साफ है। चाहें क्रिकेट हो, हॉकी या कोई अन्य खेल, हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन जहां तक द्विपक्षीय शृंखलाओं की बात है, मुझे लगता है कि इस पर सरकार का रुख सबको पता है।"
एशिया कप में टीमों की संख्या हो सकती है कम
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 का आयोजन 5 सितंबर से 21 सितंबर तक हो सकता है। टूर्नामेंट को पहले आठ टीमों के बीच कराने की योजना थी, लेकिन लॉजिस्टिक्स और शेड्यूलिंग की दिक्कतों के चलते अब केवल छह टीमों के खेलने की संभावना जताई जा रही है।