IND vs ENG: वानखेड़े में टीम इंडिया की तूती बोली, पावरप्ले में बना डाला सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड; इंग्लैंड चारों खाने चित्त

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। अभिषेक शर्मा के तूफान के जरिए भारत ने पावरप्ले में रिकॉर्ड बना डाला है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
India Highest Powerplay Score in T20I Better Their Previous Record Abhishek Sharma IND vs ENG 5th T20

India Highest Powerplay Score in T20I Better Their Previous Record Abhishek Sharma IND vs ENG 5th T20

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India Highest Powerplay Score in T20I Better Their Previous Record Abhishek Sharma IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने एक नया कीर्तिमान रच डाला है। इस भिड़ंत में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पावरप्ले के भीतर सबसे बड़ा स्कोर बनाने के अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने ओपनिंग की, सैमसन इस पूरी सीरीज के दौरान रन बनाने में संघर्ष करते दिखे हैं। पांचवें मैच में भी वो सस्ते में पवेलियन लौट गए। सैमसन ने 7 गेंद में 16 रन बनाए, लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की नींव रखी। दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा बहुत खतरनाक लय में नजर आए।

India Highest Powerplay Score in T20I Better Their Previous Record Abhishek Sharma IND vs ENG 5th T20

भारतीय टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। भारत ने इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पावरप्ले के भीतर 82 रनों का स्कोर बनाया था। अब टीम इंडिया ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने उम्मीद अनुसार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन अभिषेक शर्मा के तूफान के आगे इंग्लैंड टॉस जीतकर भी बैकफुट पर चला गया।

सैमसन चाहे 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने और अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर से तूफानी अंदाज में बैटिंग की। अभिषेक मैदान के चारों ओर आसानी से शॉट खेल रहे थे। 95 रन अब भारत द्वारा किसी टी20 मैच में पावरप्ले के भीतर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।

पावरप्ले के अंदर पार्टनरशिप की बात करें तो भारत का पहला विकेट 21 के स्कोर पर गिरा था। सैमसन दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मिलकर अगली 25 गेंद में 74 रन जोड़ डाले। इससे टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रन हो गया था।

अभिषेक शर्मा ने भी तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

अभिषेक ने पावरप्ले के भीतर 21 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने 58 रन बना डाले। अभिषेक अब पावरप्ले के अंदर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने पहले 6 ओवर में 58 रन बनाए, इस मामले में वो यशस्वी जायसवाल से आगे निकल गए हैं। जायसवाल ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में 53 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।

Read More Here:

कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह? विराट-रोहित का फॉर्म, कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 और कौन होगा? Piyush Chawla ने एक्सक्लूसिव बातचीत में किया खुलासा!

Team India ने अंडर 19 विश्वकप का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर सभी ने की तारीफ़, देखें रिएक्शन!

भारतीय जूनियर महिला टीम ने दूसरी बार जीता U19 Women's T20 World Cup का खिताब

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Latest Stories