बीसीसीआई के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए थे। इसी कारण इस बार दलीप ट्रॉफी 2024 के फॉर्मेट में भी कुछ बदलाव किए गए थे। इस बार जोन के हिसाब से नहीं बल्कि इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी के नाम से 4 टीम हिस्सा ले रही थी।

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम किया है। इंडिया डी को अंतिम राउंड के मुकाबले में मात देकर इंडिया ए ने ये कारनामा करके दिखाया है। इंडिया ए ने अंतिम दिन इंडिया सी को ऑल आउट करके इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।

India-A ने जीता Duleep Trophy 2024 का खिताब

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी क्योंकि उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गवा दिया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए इंडिया डी को 186 रनों से मात दे दी थी। तीसरे मुकाबले में इंडिया सी को 132 रनों से हराकर उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया है।

इस दलीप ट्रॉफी 2024 में एक मुकाबले को जीतने के लिए 6 अंक मिलते थे वहीं मुकाबला ड्रॉ के लिए दोनों ही टीमो को 3-3 अंक मिलते थे। 2 मुकाबले जीतने के कारण इंडिया ए 12 अंको के साथ इस खिताब को जीत पाई थी। इंडिया सी 9 अंको के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Duleep Trophy 2024: कैसा रहा ये तीसरा मुकाबला

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इंडिया ए ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 297 रन बनाए थे। उनकी तरफ से शाश्वत रावत ने 124 शतकीय पारी खेली है। इसके जवाब में इंडिया सी मात्र 234 रन ही बना पाई थी। उनके तरफ से अभिषेक पोरेल ने 82 रनों की पारी खेली थी।

दूसरी पारी में भी इंडिया ए की टीम ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने 286 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी मात्र 217 रनों पर ही सिमट गई और ये मुकाबला वें गवा बैठे है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।