India A vs Australia A: कब, कहां और कैसे देखें भारतीय ए टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया ए की टेस्ट सीरीज, ये रही पूरी जानकारी!

India A vs Australia A: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले भारतीय ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
India A vs Australia A

India A vs Australia A

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है और इस दौरे पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मुकाबलों की अनऑफिसियल टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर सीरीज से तुरंत पहले खेली जा रही है जो टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के लिए भी काफी अहम है।

इस टेस्ट सीरीज का आगाज़ 31 अक्टूबर से होने वाला है और भारतीय  टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में युवा खिलाड़ी जैसे कि अभिमन्यु इस्वरण और नितीश रेड्डी के लिए खुद को साबित करने का काफी अच्छा मौक़ा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अगर कोई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो इसी सीरीज के प्रदर्शन के बदौलत टीम में जगह मिलेगी।

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, खलील अहमद, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार भी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे है और वें भी सेलेक्टर को इम्प्रेस करने की कोशिश करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भी ये सीरीज अहम है क्योंकि ओपनिंग स्लॉट के लिए युवा खिलाड़ियों अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे।

India A vs Australia A: इस सीरीज से जुड़ी हुई सभी जानकारी:

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज का शेड्यूल

इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो इस टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैकाय में खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर 10 नवम्बर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रलिया ए कहाँ देखे मुकाबला

इस सीरीज को भारत में कही पर भी ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों के फैन्स इस सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एप्लीकेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है। ये टेस्ट मुकाबलें भारतीय समय अनुसार 5:30 बजे सुबह शुरू होंगे।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: दोनों ही टीमों की स्क्वाड

इंडिया ए: ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल, (विकेटकीपर), खलील अहमद, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, नवदीप सैनी, मानव सुथार और यश दयाल

ऑस्ट्रेलिया ए: नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट (विकेट कीपर), स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओलिवर डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, नाथन मैकएंड्रू, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), जोश फिलिप (विकेट कीपर), कोरी रोचिसोली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर। 

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories