India A Squad For England Tour: टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है। वहीं इंडिया-ए की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया-ए के लिए स्क्वॉड का एलान कर दिया है। टीम में 29 साल के अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया है। वहीं करुण नायर और ईशान किशन को भी मौका दिया गया है।
30 मई से होगी सीरीज (IND vs ENG)
इंडिया-ए को 30 मई से तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। तीनों ही मैच चार दिवसीय होंगे, जो फर्स्ट क्लास के तहत खेले जाएंगे। इंडिया-ए शुरुआती दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी। फिर इंडिया-ए आखिरी मैच भारत की सीनियर टीम के खिलाफ खेलेगी। यह इंट्रा स्क्वॉड मैच होगा। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहला मैच कैंटरबरी और दूसरा नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी होंगे इंडिया-ए का हिस्सा (IND vs ENG)
बताते चलें कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इंडिया-ए के स्क्वॉड में शामिल हो जाएंगे। इस लिहाज से दोनों ही बल्लेबाज इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का इंडिया-ए स्क्वॉड (IND vs ENG)
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उकप्तान और विकेटीकपर), नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
सीरीज के लिए शेड्यूल
पहला मैच- 30 मई से 02 जून के बीच, इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस, कैंटरबरी
दूसरा मैच- 06 से 09 जून के बीच, इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस, नॉर्थम्प्टन
तीसरा मैच- 13 से 16 जून के बीच, इंडिया-ए बनाम सीनियर टीम इंडिया (इंट्रास्क्वॉड मैच), बेकेनहैम
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) May 16, 2025
India A’s squad for tour of England announced.
All The Details 🔽
Read more:
यूपी में हुआ जेल प्रीमियर लीग का आयोजन, फैंस को CSK और राजस्थान रॉयल्स की आई याद