Team India का इंग्लैंड दौरा करीब है, जिसमें जून से अगस्त तक पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन उससे पहले एक अहम कर्टेन-रेज़र मुकाबला होगा। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज। सूत्रों के अनुसार, India A की टीम अगले कुछ दिनों में घोषित की जा सकती है, जबकि सीनियर टेस्ट टीम की घोषणा 19 या 20 मई को होने की संभावना है।

India Test Squad For England 2024: Virat Kohli Unavailable, Shreyas Iyer Dropped as BCCI Announces Team For Last Three Tests - News18

रोहित शर्मा ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, कोहली को लेकर अटकलें तेज

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से आधिकारिक संन्यास के बाद और विराट कोहली के भविष्य को लेकर जारी अटकलों के बीच टीम में अनुभव की कमी पर सवाल उठने लगे हैं। इस स्थिति ने Team India की कप्तानी और मिडिल ऑर्डर को लेकर चर्चाओं को और रोचक बना दिया है।

पुराने खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीदें कम, Team India का भविष्य पर फोकस

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नाम भले ही चर्चाओं में हों, लेकिन सूत्रों की मानें तो चयनकर्ता पुरानी राह पर लौटने के मूड में नहीं हैं। उनका जोर ऐसे खिलाड़ियों पर है जो पूरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र खेल सकें। चयनकर्ता अस्थायी विकल्पों के बजाय स्थायी समाधान चाहते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें अपेक्षाकृत अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम ही क्यों न चुनना पड़े।

आईपीएल शेड्यूल को देखते हुए खिलाड़ियों को पहले इंग्लैंड भेजने की तैयारी

सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने की संभावित तारीखों को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों को पहले ही इंग्लैंड भेजा जा सकता है, ताकि वे वहां की परिस्थितियों में खुद को बेहतर तरीके से ढाल सकें। टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी इस दौरे की सफलता की कुंजी साबित हो सकती है।

Read More:

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान तो नंबर 4 पर सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा ये खिलाड़ी