Table of Contents
India A और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट 30 मई से खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का चयन कर लिया गया है। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच पहले टेस्ट के साथ टकरा रहे हैं, इसी कारण फिलहाल सिर्फ एक मैच के लिए टीम घोषित की गई है।
करुण नायर को मिला घरेलू प्रदर्शन का इनाम
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के चलते टेस्ट टीम में शामिल किया जा रहा है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे नायर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन की भी India A टीम में वापसी हुई है। ईशान किशन की वापसी के बाद संजू सैमसन को एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में जगह नहीं मिलना लगभग तय है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के खिलाड़ी फिर दिखाएंगे India A के लिए दम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर India A टीम का हिस्सा रहे नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, आकाश दीप और तनुष कोटियन जैसे युवा खिलाड़ियों को एक और मौका दिया गया है। साथ ही शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज और मानव सूथार जैसे अनुभवी और घरेलू प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों को भी इस दौरे में अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा।
दूसरे टेस्ट में दिखेंगे गिल, सुंदर और सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के तीन सितारे शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट (6 जून से शुरू) में भारत ए टीम से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज़ खान सीधे सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे और India A का हिस्सा नहीं होंगे।
20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह सीरीज़ भारत की युवा टेस्ट टीम के लिए एक नई शुरुआत और बड़ी चुनौती होगी।
Read More Here: