Why was Rajat Patidar not selected for the England tour: भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। जहां अब इस दौरे को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू होने को है। टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करने जा रहा है। इस दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के ठीक पहले इंडिया-ए की टीम भी इंग्लैंड दौरा करने जा रही है। जिसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडिया-ए की टीम का चयन किया। लेकिन इस टीम में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में जगह नहीं मिल सकी।

Rajat Patidar को इंग्लैंड दौरे पर क्यों नहीं मिल सका मौका?

इंडिया-ए की टीम में कई घरेलू स्टार और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन 18 सदस्यीय टीम में रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल के साथ ही शुभमन गिल और साई सुदर्शन को भी चुना गया है। लेकिन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में मौका नहीं मिलने से फैंस हैरान है। क्योंकि मध्यप्रदेश का ये स्टार बल्लेबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेलते हुए इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।

रजत पाटीदार को आईपीएल में अंगुली में हो गई थी इंजरी

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का इंडिया-ए की टीम में मौका क्यों नहीं मिला। इन तमाम सवालों के बीच हम यहां पर आपको बताते हैं इसकी वास्तविक वजह। रजत पाटीदार बीसीसीआई के प्लान में मौजूद थे। माना जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कम से कम इंडिया-ए के स्क्वाड में जरूर मौका मिलेगा। लेकिन उन्हें नहीं चुने जाने का कारण उनकी अंगुली की चोट है। रजत पाटीदार को आईपीएल में 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में अंगुली में चोट लग गई थी। वो इस वक्त अंगुली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं।

अंगुली की चोट गंभीर होने की वजह से रजत पाटीदार को नहीं मिली इंडिया-ए में जगह

माना जा रहा है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपनी अंगुली की इस चोट से आईपीएल 2025 के इस बचे हुए सीजन से भी बाहर रहना पड़ सकता है। जिस तरह से उनकी इंजरी को लेकर अपडेट सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि ये चोट थोड़ी गंभीर हो सकती है। जिससे हाल फिलहाल उबरना मुश्किल है। ऐसे में रजत पाटीदार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए की टीम में चुनने का जोखिम नहीं उठाया।

Also Read- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाएगी दो अलग-अलग टीम, इस वजह से अजित अगर और गौतम गंभीर ने लिया ये फैसला