IND vs Final Innings Highlights: इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स (IND vs WI) के बीच 2025 इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का फाइनल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 148/7 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए लेंडल सिमंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। भारत के लिए विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। पहली पारी के बाद टीम का यह फैसला काफी मिला जुला रहा है। देखा जाए तो टीम के बल्लेबाज कप्तान ब्रायन लारा के इस फैसले को सही तरह से भुना नहीं पाए। टीम के कुल 8 बल्लेबाज मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे, जिसमें 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

वेस्टइंडीज की पारी

टॉस जीतकर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 34 रन के स्कोर पर ब्रायन लारा (06) के रूप में लगा। फिर टीम ने दूसरा विकेट विलियम पर्किंस (06), तीसरा ड्वेन स्मिथ (45), चौथा रवि रामपाल (02) और पांचवां चैडविक वाल्टन (06) के रूप में खोया। इस तरह आधी टीम पवेलियन लौटी।

इसके बाद टीम को छठा झटका 146 रन के स्कोर पर लेंडल सिमंस के रूप में लगा, जिन्होंने टीम के लिए 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर टीम को सातवां झटका एशले नर्स (01) के रूप में गंवाया। टीम के लिए रामदीन और सिमंस ने छठे विकेट के लिए 61(44 गेंद) रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की।

इंडिया की गेंदबाजी

पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी इंडिया मास्टर्स के लिए विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा शाहबाज नदीम ने 2 विकेट अपने नाम किए। बाकी पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाला।

Read more:

मैदान के अंदर से राजस्थान रॉयल्स का अभ्यास देख सकेंगे फैंस, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में उठाएं लुत्फ

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।