IND vs WI: फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति को देखते हुए भले ही आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन आने वाले समय में टीम इंडिया का कार्यक्रम अगर देखे तो यह काफी लंबा है। टीम इंडिया को अपने घर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में इसी साल खेलनी है,

जो 2 अक्टूबर से खेला जाएगा और यहां इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (IND vs WI) जैसी टीम का सामना करना है जिसमें एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल दिखाया है।

IND vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुभमन गिल होंगे कप्तान

IND vs WI

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के सबसे मजबूत विकल्प बनकर सामने आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण यह जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। यही वजह है कि शुभमन गिल ही एक ऐसा विकल्प बचते हैं जिनके अंदर मजबूती से इस सीरीज में उतरने की क्षमता नजर आती है। गिल के लीडरशिप में कई युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलता नजर आएगा।

नए और युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इस वक्त देखा जाए तो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली भी अपने संन्यास को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। अगर कोहली भी संन्यास ले लेते हैं तो वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पूरी तरह से इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को उतारने का मौका मिलेगा, जिसमें साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे नाम शामिल है, जिन्होंने आईपीएल में अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है।

इसके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी यहां मौका मिलता नजर आ सकता है। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच आखिरी बार 2018 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 2-0 से जीता था और फिर से इस बादशाहत को कायम करने का मौका आ चुका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, अशर्दीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

Read Also: अगर IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने नहीं की वापसी तो इन 3 देशों के प्लेयर्स की बढ़ जाएगी डिमांड, एक से है 36 का आंकड़ा