IND vs SL White Ball Series: भारत और श्रीलंका के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा सकती है। यह सीरीज भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज की जगह हो सकती है।
भारत-बांग्लादेश का दौरा रीशेड्यूल, अब इस टीम के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा आ सकते हैं नजर

IND vs SL White Ball Series Likely In Place Of IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए प्लान बना रहा है। इस सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी हो सकती है।
पहले भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन यह सीरीज सितंबर, 2026 के लिए स्थगित कर दी गई है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत और बांग्लादेश के जैसे ही भारत और श्रीलंका के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा सकती है।
खाली है विंडो
रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, "हमें कुछ रिक्वेस्ट मिली हैं और ऑप्शन तलाश कर रहे हैं। कुछ बोर्ड के पास इस पीरिडय में कोई क्रिकेट असाइनमेंट नहीं है और उन्होंने इस पीरियड में भारत के साथ खेलने की पेशकश की है।"

आखिरी बार आईपीएल में नजर आए थे रोहित और कोहली
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। कोहली की आरसीबी ने सीजन में पहली बार खिताब जीता था, जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में पहुंची थी।
वहीं दोनों ही दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जरिए आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए मैदान पर नजर आए थे। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। दोनों भारतीय दिग्गजों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रोहित और विराट ने इसी टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का एलान किया था। अब फैंस बेसब्री से दोनों ही दिग्गजों को मैदान पर देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं।