IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच ने बनाया नया ब्रॉडकास्टिंग रिकॉर्ड, दूसरा सबसे ज्यादा देखने वाला मुकाबला बना

IND vs PAK: क्रिकेट जगत की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हमेशा काफी चर्चाएं होती हैं। इन दोनों टीमों के बीच साल 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसे में इनकी टक्कर आईसीसी व एसीसी टूर्नामेंट में ही होती आई हैं। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रोमांच के अलावा व्यूज के मामले में भी अव्वल रहता है।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 07 Mar 2025, 12:35 PM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

IND vs PAK: क्रिकेट जगत की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हमेशा काफी चर्चाएं होती हैं। इन दोनों टीमों के बीच साल 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसे में इनकी टक्कर आईसीसी व एसीसी टूर्नामेंट में ही होती आई हैं। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रोमांच के अलावा व्यूज के मामले में भी अव्वल रहता है।

हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी। इस मुकाबले ने नया ब्रॉडकास्टिंग रिकॉर्ड बना डाला। टीवी इतिहास में यह दूसरे सबसे ज्यादा देखने वाला मैच बना। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

IND vs PAK मैच ने तोड़ा ब्रॉडकास्टिंग रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मैच में ग्रुप-ए में मौजूद दो टीमें भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर देखने को मिली थी। 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस महामुकाबले का आयोजन किया गया था। टीम इंडिया ने 6 विकेट से पाकिस्तान को शिकस्त दे दी।

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में 7.3 ओवर रहते भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

यह मैच टीवी इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट मैच बना। स्टार स्पोर्ट्स ने एक आंकड़ा जारी किया। ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के मुताबिक भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच को करीब 20.6 करोड़ लोगों ने देखा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए 2023 विश्व कप का मैच टीवी पर सबसे अधिक देखा गया था।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

IND vs NZ Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगी खिताबी जंग, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

Follow Us Google News